दिल्ली
में हुए विस्फोट की घटना के बाद पूरे देश में रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को
सतर्क कर दिया गया है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे ने सोमवार देर रात
से ही सतर्कता बढ़ा दी है। खड़गपुर जंक्शन, जो रेलवे के सबसे व्यस्त
स्टेशनों में से एक है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
रेलवे
सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीमों ने
स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। सभी प्रवेश द्वारों पर
मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और पार्सल दफ्तर के आस-पास
स्निफर डॉग स्क्वाड के साथ बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।
रेलवे
सूत्रों के अनुसार, स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रातभर
पेट्रोलिंग जारी रही और मंगलवार को भी जांच अभियान पूरे दिन चला।
आरपीएफ
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर किसी तरह
की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सभी ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा
कर्मी चौकसी बनाए हुए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी
संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
रेलवे के एक
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि “दक्षिण पूर्व रेलवे सोमवार देर रात से हाई
अलर्ट पर है। खड़गपुर, टाटानगर और आद्रा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष
सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।”
यात्रियों
ने भी स्टेशन पर बढ़े हुए सुरक्षा इंतज़ामों की सराहना करते हुए कहा कि
इससे उन्हें यात्रा के दौरान अधिक सुरक्षित महसूस हो रहा है।
दिल्ली विस्फोट के बाद खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा
