कोलकाता,। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार
को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में आयोजित प्रशासनिक सभा में कई
घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए
क्षेत्र के विकास और सामाजिक सौहार्द पर जोर दिया। इसके साथ ही यहां शेख
शाहजहां की करतूतों को लेकर पूरे देश में हुई किरकिरी का जिक्र करते हुए
कहा कि यहां पैसे का खेल खेला गया था, ताकि बंगाल को बदनाम किया जा सके।
मुख्यमंत्री
ने सभा में 66 नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिन पर कुल
123 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने संदेशखाली ग्रामीण अस्पताल में
बिस्तरों की संख्या 30 से बढ़ाकर 60 करने की घोषणा की। साथ ही, उत्तर 24
परगना में एक नया उपमंडल बनाने की भी बात कही, ताकि लोगों को सरकारी सेवाएं
और अच्छी तरह से उपलब्ध हो सकें।
--------
संदेश निर्माण हब का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री
ने संदेशखाली को एक संदेश निर्माण हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव
दिया, जो बर्दवान के प्रसिद्ध 'लंगचा हब' की तर्ज पर होगा। उन्होंने
क्षेत्र के नामकरण के इतिहास को लेकर भी दिलचस्पी दिखाई और कहा कि
संदेशखाली का नाम संदेश मिठाई से जुड़ा हो सकता है।
---------
सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता पर जोर
मुख्यमंत्री
ने लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसी को
पैसे न दें। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं के लिए किसी प्रकार का शुल्क
नहीं लगता। आपका पैसा आपका अधिकार है। इसे गलत हाथों में न जाने दें।
---------
सामाजिक सौहार्द और महिला सशक्तिकरण पर बल
मुख्यमंत्री
ने संदेशखाली के निवासियों से मिल-जुलकर रहने और समाज में शांति बनाए रखने
की अपील की। उन्होंने महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि
दुष्ट लोगों के बहकावे में न आएं। यदि कोई आपको बुलाए, तो सावधान रहें।
------
नए साल में नई योजनाओं की तैयारी
मुख्यमंत्री
ने बताया कि नए साल में राज्य में गंगासागर मेले और अन्य आयोजनों की योजना
बनाई गई है। उन्होंने प्रशासनिक कर्मियों और वन विभाग की प्रशंसा करते हुए
कहा कि उन्होंने बाघिन ज़ीनत को बचाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में
अच्छा काम किया है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा संदेशखाली मामले पर मची
राजनीतिक हलचल के बाद पहली बार हुआ है। तृणमूल कांग्रेस में हाल ही में
सुजॉय मंडल जैसे प्रमुख नेताओं के शामिल होने से पार्टी ने भाजपा को झटका
दिया है। वहीं, भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मंगलवार को संदेशखाली का
दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को संदेशखाली और आसपास के
इलाकों में तृणमूल कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा
जा रहा है।