BREAKING NEWS

logo

सुंदरबन में बाघ गणना के लिए दो दिनों तक पर्यटन पर रोक



पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में 11 और 12 दिसम्बर को पर्यटकों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान वन विभाग द्वारा प्रसिद्ध रॉयल बंगाल टाइगर की गणना (टाइगर सेंसेस) की जाएगी।

सुंदरबन टाइगर रिजर्व (एसटीआर) प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, इन दो दिनों में सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियां — नौका विहार, क्रूज़ तथा अन्य पर्यटन कार्यक्रम — पूरी तरह स्थगित रहेंगे। यहां तक कि ऑनलाइन बुकिंग भी बंद रहेगी ताकि विभाग बाघों की जनसंख्या से संबंधित वैज्ञानिक आंकड़े एकत्र करने पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर सके।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 1,484 कैमरा ट्रैप सुंदरबन के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जो लगभग 4,100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेंगे। ये कैमरे एक माह तक बाघों और उनके शिकार प्रजातियों की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। इसके बाद प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर वास्तविक बाघों की संख्या निर्धारित की जाएगी। अधिकारी के अनुसार, “हम चाहते हैं कि बाघ गणना पूरी वैज्ञानिक सटीकता के साथ हो, इसलिए पर्यटन को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है।”

इस गणना के दौरान बाघों के अलावा हिरण, जंगली सूअर और बकरियों जैसी शिकार प्रजातियों का भी सर्वे किया जाएगा, ताकि पारिस्थितिक संतुलन की स्थिति का आकलन किया जा सके।

विशेष रूप से, इस बार पहली बार एक समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन का प्रयोग किया जाएगा, जिसके माध्यम से फील्ड अधिकारी और वनकर्मी वास्तविक समय में फोटोग्राफ और सूचनाएं सीधे केंद्रीय डाटाबेस पर भेज सकेंगे। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता दोनों बढ़ेंगी।

वर्ष 2022 की बाघ गणना, जो वर्ष 2024 के अंत में जारी हुई थी, के अनुसार सुंदरबन में कुल 101 बाघ दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 88 थी। इनमें से 80 बाघ सुंदरबन टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में और 21 बाघ दक्षिण 24 परगना प्रभाग में पाए गए थे।

सुंदरबन में बाघ गणना सामान्यतः हर चार वर्ष में एक बार की जाती है, हालांकि क्षेत्रवार आकलन और लघु सर्वेक्षण प्रतिवर्ष आयोजित होते हैं।

कैमरा लगाने का कार्य 26 नवम्बर से शुरू होगा। इसके लिए लगभग 250 वनकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है तथा कैमरों की स्थापना के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।