सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी के पानीटंकी फ्लाईओवर क्षेत्र में मादक
पदार्थ की तस्करी के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता सुरजीत साहा
को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है।
मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, 102 ग्राम मॉर्फिन बरामद
सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी के पानीटंकी फ्लाईओवर क्षेत्र में मादक
पदार्थ की तस्करी के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता सुरजीत साहा
को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है।दरअसल, एसएसबी को गुरुवार
को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक युवक मॉर्फिन की खेप हाथबदली
करने की तैयारी में है। तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने मौके पर पहुंचकर
सुरजीत साहा को पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके पास से 102 ग्राम मॉर्फिन
बरामद हुई। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये बताई जा रही है। एसएसबी
ने आरोपित को शुक्रवार को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सूत्रों
के अनुसार, गिरफ्तार सुरजीत साहा नक्सलबाड़ी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद
से जुड़ा हुआ है। पढ़ाई पूरी होने के बाद भी वह तृणमूल कांग्रेस के कई
कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता दिखा है, जिसकी तस्वीरें सोशल
मीडिया पर मौजूद है। घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक तकरार भी तेज हो गई
है।