हावड़ा, । हावड़ा जिले में मालीपचघड़ा थाना अंतर्गत भैरव घटक लेन
इलाके में गुरुवार रात करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई।स्थानीय
सूत्रों के अनुसार, मृत युवती का नाम सौरभी दास (22) था। वह एमएससी
द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। लगातार हो रहे बरसात के कारण उसके घर के आसपास
भारी जल जमाव हुआ था। आरोप है कि पास में हो रहे एक निर्माणाधीन मकान के
केबल का तार पानी में था। तार में करंट था। घर से निकलते ही सौरभी पानी में
पड़े केबल के तार के करंट के चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।