बीकानेर, । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) महाराजा गंगा
सिंह विश्वविद्यालय इकाई की ओर से 18 नवम्बर को ‘झणकार 2025 — लोक रा रंग,
झणकार रे संग’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह
10:15 बजे संत मीरा बाई ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें समूह गायन, नृत्य, फैशन
वॉक और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम काे लेकर पाेस्टर
का विमाेचन महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी वीसी मनाेज दीक्षित ने किया।
इकाई अध्यक्ष हरीश सहारण ने बताया कि झणकार विद्यार्थियों की कला को मंच देने और लोकसंस्कृति को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेगा।
इकाई
सचिव निर्विका राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर प्रांत राज्य
विश्वविद्यालय सहसंयोजक रेवंत सिंह रजवी, महानगर विश्वविद्यालय संयोजक
आदित्य व्यास, तनमय महानंद, योगेंद्र सिंह, राकेश गोदारा, भागीरथ गोदारा,
हिमांशु सहारण, रौनक रील, दिव्या ओझा, प्रवीण सिंह, हर्षवर्धन, चार्ल्स
बेवेज, गगन, राजेंद्र और नरेश सेंवर मौजूद रहे।
बीकानेर में गूंजेगी ‘झणकार 2025’ — नृत्य, गायन और फैशन वॉक का संगम
