झारखंड
राज्य स्थापना दिवस समारोह के तहत मंगलवार को हजारीबाग में रन फॉर झारखंड
का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त शशि प्रकाश
सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर
किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद समेत सभी जिला स्तरीय
पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा,
वृद्ध, दिव्यांगजन और आम नागरिक उपस्थित थे।
यह रैली जिला परिवहन कार्यालय
से प्रारंभ होकर उत्साहपूर्ण माहौल में झंडा चौक पर संपन्न हुई। मार्ग में
प्रतिभागियों ने जोहार झारखंड हमारा गौरव, हमारा राज्य जैसे नारों से
वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक बैंड, ड्रम,
ढोल-नगाड़ों और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने आयोजन को सांस्कृतिक
रंग प्रदान किया। रन फॉर झारखंड दौड़ में अव्वल आए प्रतिभागियों को
उपायुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

