यमुनानगर। अपराध शाखा-2 की टीम ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों
को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों से चोरी की 22 बाइक बरामद
हुई हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया
है।
सोमवार को जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि
अपराध शाखा-2 के इंचार्ज राजकुमार को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर 18 टाउन
पार्क के पास तीन युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार
पर टीम का गठन किया गया, टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी के दौरान तीनों
युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान विष्णु कॉलोनी निवासी आकाश, रामेश्वर
शाह व गुलाब नगर चौक निवासी हरिंदर उर्फ हांडा के नाम से हुई। आरोपियों ने
पूछताछ में चोरी की 40 बाइक का खुलासा किया है। आरोपियों से चोरी की 22
बाइक बरामद हो चुकी हैं। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड
पर लिया गया।
इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि आरोपियों ने पिछले 4
महीने में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। उन्होंने नेहरू पार्क,
नागरिक अस्पताल , यमुनानगर रेलवे वर्कशॉप, सेक्टर-18 सहित विभिन्न स्थानों
से बाइक चोरी की हुई है। आरोपी उत्तर प्रदेश में जाकर बाइक बेचते थे।
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है।