डंपर की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर वाहन फूंका
मीरजापुर: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में देहात कोतवाली
क्षेत्र के बिकना गांव के पास बुधवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की
डंपर से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना से
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और डंपर में आग लगा दी। इससे कुछ
देर के लिए क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। करनपुर चौकी क्षेत्र
के बिकना गांव निवासी मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा (29) माेटरसाइकिल से कहीं
जा रहा था।
गांव से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी
बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिथिलेश की मौके पर
ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जानकारी
मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और डंपर को आग के हवाले कर
दिया।
सूचना पर देहात कोतवाली, कटरा व शहर कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर
पहुंची लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। कुछ
देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मनीष कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और
ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने आरोपित चालक की गिरफ्तारी और
आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। फायर
ब्रिगेड की मदद से डंपर में लगी आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच
में जुटी है।






