BREAKING NEWS

logo

आलिया भट्ट से कैटरीना कैफ तक, बनाएंगे आपको पार्टी स्टार


रांची: न्यू ईयर पार्टी प्लान करते है, तो आप सेलिब्रिटिज के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं, ताकि आप खूबसूरत नजर आएं। इसके लिए आप आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ के लुक्स पर नजर डालें, ताकि उनकी तरह आउटफिट को स्टाइल कर सके।

आलिया भट्ट का खूबसूरत रेड आउटफिट लुक

आप न्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप रेड आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट को 431-88 श्वेता कपूर क्लोथिंग ब्रांड ने डिजाइन किया है, जिसमें आलिया भट्ट काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इसे साड़ी स्टाइल ड्रेस कहा जा रहा है। 

कैटरीना कैफ का सिंपल पार्टी लुक

आप न्यू ईयर पार्टी में कुछ हैवी आउटफिट स्टाइल नहीं करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप कैटरीना कैफ के इस सिंपल पार्टी लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने रेड ऐंड ब्लैक प्रिंट ड्रेस को वियर किया है। इसमें वो सिंपल और अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। आप भी अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए इस लुक को क्रिएट करके खूबसूरत नजर आ सकती हैं।


भूमि पेडनेकर का प्रिंटेड ड्रेस

आप भूमि पेडनेकर के इस लेपर्ड  प्रिंटेड ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही लुक भी अच्छा नजर आएगा। इस तरह की ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है, जिसे आप ट्राई करके लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं।


तारा सुतारिया का ब्लैक ड्रेस लुक

आप खूबसूरत नजर आना चाहती हैं, तो न्यू ईयर के मौके पर ब्लैक ड्रेस  को स्टाइल कर सकती हैं। पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस परफेक्ट होती है। साथ ही इससे लुक भी खूबसूरत नजर आता है। इससे आपका वेस्टर्न लुक काफी अच्छा नजर आता है।

इस बार न्यू ईयर पार्टी लुक के लिए एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इससे आप खूबसूरत नजर आएंगी।