केंद्रीय
गृह मंत्री ने बताया कि अहमदाबाद के 9 वार्डों में रहने वाले करीब 15 लाख
लोग और 4500 सोसायटियां वर्षों से गटर के पानी की निकासी की समस्या से जूझ
रहे थे। क्षेत्र गांव से शहर में तब्दील हो चुका था, लेकिन बुनियादी ढांचा
नहीं था। करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बड़े व्यास की पाइपलाइन बिछाकर
यह समस्या दूर की गई। गटर के पानी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे
दुष्प्रभाव को भी समाप्त किया गया है।उन्होंने कहा कि 15 लाख की आबादी अपने
आप में एक शहर के बराबर होती है और इस परियोजना से उस पूरे शहर की समस्या
का समाधान हो गया है। कम समय में यह काम पूरा होगा, इसका उन्हें भी पहले
विश्वास नहीं था, लेकिन यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।
मोदी 2029 में भी बनेंगे प्रधानमंत्री, राहुल बाबा हार से न थकें : अमित शाह
अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,
“राहुल बाबा, हार से थकिए मत।” वर्ष 2029 में भी नरेन्द्र मोदी ही देश के
प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा उन्हीं बातों का विरोध
करता है, जो जनता को पसंद आती हैं। “जनता को जो अच्छा लगता है, आप उसका ही
विरोध करते हो, तो फिर आपको वोट कहां से मिलेंगे?” केंद्रीय गृह
मंत्री शाह रविवार को अहमदाबाद के पश्चिमी क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से
बिना खड्डा खोदे तैयार की गई 27 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज लाइन के लोकार्पण
अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने नई ड्रेनेज लाइन को
इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए विकास कार्यों की सराहना की है। केंद्रीय
गृह मंत्री शाह ने कहा कि आज का दिन आनंद देने वाला है। वणझर क्षेत्र में
1973 के बाद जिन लोगों ने सब कुछ खो दिया था, वे यहां आकर बसे। करीब 50
वर्षों से कई परिवार रह रहे थे, लेकिन किसी कारणवश प्लॉट की मालिकी अटकी
हुई थी। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान कर फाइलों को अंतिम रूप दिया
गया और आज से यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी हो गई है, जिससे लोगों के जीवन
में एक बड़ा बदलाव आया है।





