BREAKING NEWS

logo

पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सुरक्षाकर्मियों के जबर्दस्त घेरे में फंसे 2-3 आतंकी


पुंछ,। पुंछ जिले के पठानतीर इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दोबारा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।

एक सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। शनिवार शाम मेंढर उप-मंडल में गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में पुलिस और सेना ने यह संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी के मुताबिक रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। रविवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।