BREAKING NEWS

logo

श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत, 3 घायल


चित्तौड़गढ़,। चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर उस समय हुई, जब एक स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी थे और चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलियाजी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में जलिया चेक पोस्ट के आगे हुआ। स्कॉर्पियो में सवार श्रद्धालु मध्यप्रदेश की सीमा पार कर राजस्थान में प्रवेश कर चुके थे और तभी वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर पार करता हुआ विपरीत दिशा में जा पहुंचा, जहां वह एक ट्रक से जा भिड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी लेने के साथ-साथ घायलों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।

पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया गया। औपचारिकताओं के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों की पहचान उज्जैन जिले के बड़नगर क्षेत्र के संजय उर्फ संजू (42), गौरव (32), अनिल (18) और वाहन चालक राजेश उर्फ राजा चौधरी के रुप में हुई है। वहीं तीन अन्य श्रद्धालु—दीपक (39) पुत्र रमेश देपाल, योगेश (20) पुत्र निलेश और सुनील (28) पुत्र प्रह्लाद—गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से निंबाहेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक आपस में मित्र थे और दर्शन के उद्देश्य से एक साथ यात्रा कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन भी रात में ही निंबाहेड़ा पहुंच गए। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।