BREAKING NEWS

logo

ट्रंप और शी के शिखर सम्मेलन पर दुनिया की नजर, दोनों बुसान पहुंचे


बुसान (दक्षिण कोरिया)  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन पर सारी दुनिया की निगाह टिकी हुई है। दोनों नेता दक्षिण कोरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर और महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र बुसान पहुंच चुके हैं। शिखर सम्मेलन सुबह लगभग 11 बजे गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर के नारायमारू स्वागत कक्ष में शुरू होगा

द कोरिया हेराल्ड अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जिनपिंग गुरुवार सुबह 10ः30 बजे (स्थानीय समय) चीन की ध्वजवाहक एयरलाइन एयर चाइना की उड़ान से बुसान के गिमहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। जिनपिंग की 11 वर्षों में यह पहली दक्षिण कोरिया की यात्रा है। ट्रंप सुबह लगभग 10:20 बजे पहुंचे।

चीन के विदेश मंत्रालय और व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच यह बैठक लगभग दो घंटे चलने की उम्मीद है। ट्रंप शिखर सम्मेलन के ठीक बाद दोपहर 12:55 बजे वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। जून 2019 के बाद जिनपिंग से यह उनकी पहली मुलाकात होगी। शी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं। वह एपेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ग्योंगजू भी जाएंगे।