BREAKING NEWS

logo

25 हजार का ईनामी अपराधी राजेश कुमार साह लुधियाना से गिरफ्तार




भागलपुर। जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल तथा 25 हजार का ईनामी अपराधी राजेश कुमार साह को भागलपुर पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने गुरुवार काे दी।

एएसपी ने बताया कि राजेश के ऊपर भागलपुर ही नहीं जिले के आसपास के जिलों में 14 केस दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि राजेश को पुलिस अभिरक्षा में मधुबनी जेल से भागलपुर जेल लाया जा रहा था। इसी क्रम में भागलपुर सेंट्रल जेल के समीप से राजेश फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी शुभांकर मिश्रा के निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसके बाद गठित टीम के द्वारा राजेश को लुधियाना पंजाब के डिवीजन 6 थाना क्षेत्र के दशमेश नगर से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल टीम को इनाम दिया जाएगा।