पूर्वी
चंपारण ।डीएम सौरभ जोरवाल ने चकिया अनुमंडल कार्यालय में
पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वही
विद्युत् विभाग के कार्यपालक सहायक नासिर हुसैन को सेवा मुक्त कर दिया गया
है।डीएम की इस कार्यवाही के बाद कार्यो में शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने
वाले कर्मियो में हडकंप मचा हुआ है।
बताया गया है कि चकिया अनुमंडल
में पदस्थापित लिपिक मनीष कुमार पर कार्य में शिथिलता बरतने, कार्यों के
ससमय निष्पादन में आना-कानी करने, अनाधिकृत रूप से कार्यालय से गायब रहने
को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया के द्वारा पूर्व में तीन बार स्पष्टीकरण
किया जा चुका था, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने और उनके कार्य शैली में
भी कोई सुधार नहीं दिखने के बाद चकिया एसडीओ चकिया की अनुशंसा पर सोमवार
को डीएम ने मनीष कुमार को सस्पेंड करते हुए इन पर विभागीय कार्रवाई की
अनुशंसा की है।
निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय तेतरिया प्रखंड
कार्यालय को बनाया गया है। डीएम ने दूसरी कारवाई विद्युत आपूर्ति अवर
प्रमंडल मोतिहारी में संविदा पर नियोजित कार्यपालक सहायक नासिर हुसैन के
विरूद्ध करते हुए उनकी सेवा को समाप्त कर दी है। इन पर भी अनुशासनहीनता,
नियुक्ति एवं प्रभार ग्रहण करने में कार्यालय को गुमराह करने तथा अपराधिक
मामले लंबित होने संबंधी तथ्य छुपाने का आरोप था।
बताया गया है कि
पूर्व में इसको लेकर नासीर से स्पष्टीकरण किया गया था। जिसका जबाब नासीर
हुसैन संतोषजनक नहीं दे पाये। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा पर
डीएम ने नासिर हुसैन को सोमवार को सेवामुक्त कर दिया।
मोतिहारी डीएम ने चकिया में लिपिक को सस्पेंड तो विधुत कार्यपालक सहायक को किया सेवा मुक्त
