पटना; बिहार
विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को स्पीकर का चुनाव
होना है। पहले दिन शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक
गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार
ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया।
गया जी विधानसभा सीट का 09 बार से प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ प्रेम कुमार की आज स्पीकर के रुप में होगी ताजपोशी
विधानसभा
चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा की यह पहली बैठक है। सत्र
के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। जबकि सत्ता पक्ष विपक्ष
को जवाब देने की रणनीति के साथ सदन में उतरेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और
गया से लगातार नौ बार विधायक डॉ. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के 18वें
अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
दाखिल किया।
इस पद के लिए वे अकेले ही उम्मीदवार हैं, ऐसे में उनका
निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। भाजपा कोटे से वे विजय कुमार
सिन्हा और नंदकिशोर यादव के बाद तीसरे अध्यक्ष होंगे। इससे पूर्व जदयू के
उदय नारायण चौधरी और विजय कुमार चौधरी भी इस पद पर रह चुके हैं।
