पटना: कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में काम करने
वाली देश की अग्रणी संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में आगामी 13 और 14
दिसंबर, 25 को 'भोजपुरिया कला हाट' का आयोजन बेतिया में किया जाएगा।
इस 'कला हाट' में भोजपुरी हस्तकला, सिक, बाँस व मूँज
कला, काष्ट कला, मूर्ति कला, सिलाई-कढ़ाई कला, स्वादिष्ट व्यंजन, पेंटिंग,
घरेलू उद्योग आदि से संबंधित कुल पन्द्रह स्टॉल लगाए जायेंगे। यहाँ
प्रदर्शनी के अतिरिक्त बिक्री के लिए भी सामान उपलब्ध रहेगा।
उद्घाटन सत्र का मुख्य विषय भोजपुरी क्षेत्र में परिवार व्यवस्था को पुनः
सुदृढ़ करने पर केन्द्रित है।
संस्कार भारती द्वारा बेतिया में 13-14 दिसंबर को भोजपुरिया कला हाट का होगा आयोजन
इस
विषयक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हुए संस्कार भारती के प्रांतीय
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिवाकर राय ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस
कार्यक्रम में सामान्य श्रोताओं को 'परिवार प्रबोधन' तथा 'भारत का स्वत्व'
विषय पर दो प्रमुख सत्रों में गंभीर बौद्धिक सुनने को मिलेगा। 13 दिसंबर को
10:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। इससे पूर्व सभी अतिथि 'कला हाट' का
भ्रमण करेंगे।
दूसरे दिन की शुरुआत सुबह दस बजे एकल नाटक
प्रस्तुति तथा लोकनृत्य से होगा। राज्यपाल का आगमन साढ़े ग्यारह बजे होगा।
वे 'कला हाट' का भ्रमण करेंगे। फिर मंच पर उनका आगमन होगा।
राष्ट्रगान के
पश्चात् दीप-प्रज्वलन और संस्कार भारती का ध्येयगीत होगा। फिर स्वतंत्रता
आंदोलन में एक महत्वपूर्ण प्रसंग अंगरेजी मुखबिर फणीन्द्रनाथ घोष की
क्रांतिकारियों द्वारा बेतिया मीना बाजार में हत्या पर आधारित डॉ दिवाकर
राय रचित भोजपुरी नाटक 'फनिया-वध' का लोकार्पण होगा।
