डॉ
पाराशर ने विश्वास व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता
में अच्छा प्रदर्शन करने और सारण का नाम रौशन करने की शुभकामनाएँ दीं।
राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम चयनित
सारण: बिहार राज्य भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित होने वाली
आगामी राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए सारण भारोत्तोलन संघ ने
अपनी मजबूत टीम का चयन कर लिया है।
सारण टीम के
चयनित खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में रोहित कुमार, लकी कुमार, सागर कुमार,
पीयूष गुप्ता, रणवीर कुमार, आनंद देव, सक्षम कुमार, दिव्यांशु, अनंत देव,
कुणाल कुमार, करण यादव, अंकित कुमार, रोशन गुप्ता, विकास कुमार और
प्रियांशु कुमार।
वही महिला वर्ग में वैष्णवी, अनुष्का कुमारी और सुंदरी
कुमारी का चयन किया गया है। टीम के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी अनुभवी कोचों
को सौंपी गई है। नेहा कुमारी और सूरज कुमार को टीम कोच के रूप में चुना गया
है, जबकि अल्पना श्रीवास्तव टीम मैनेजर की भूमिका निभाएंगी।
शिविर
के समापन और टीम चयन के इस अवसर पर डॉ शशिकांत पाराशर ने मुख्य अतिथि के
रूप में शिरकत की। उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से
परिचय प्राप्त किया और अपने संबोधन में खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
