अररिया। अररिया के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित बिहार
राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय के सामने एसएफसी के मजदूरों ने
अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया।इंटक के
जिलाध्यक्ष उमेश पासवान की अध्यक्षता में सैकड़ों मजदूरों ने फूड एंड एलाइड
वर्कर्स यूनियन के बैनरतले धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वालों में
लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले मजदूर शामिल थे।धरना प्रदर्शन उपरांत मजदूरों
का एक शिष्टमंडल जिला प्रबंधक से मुलाकात कर अपने मांगों के समर्थन में एक
मांग पत्र भी जिला प्रबंधक को सौंपा।
धरना की अध्यक्षता कर रहे
उमेश पासवान ने बताया कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है,वहीं दूसरी ओर उनलोगों
की मजदूरी प्रति बोरा 11.64 रुपैया से घटाकर 4.55 रुपैया कर दिया गया है।आठ
सूत्री मांगों को लेकर बताया कि उनलोगों की मांग श्रम संसाधन विभाग की
न्यूनतम मजदूरी की अधिसूचना लागू करने,न्यू तम मजदूरी दर प्रति बोरा 11.64
रुपैया करने,एसएफसी द्वारा लागू नया दर 4.55 रुपैया को वापस लेने,मजदूरों
को ईपीएफ और ईएसआई का लाभ देने,गोदाम पर शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था
करने,मजदूरों के लिए शेड का निर्माण करने, बकाया मजदूरी का भुगतान करना
आदि है।प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं
किया जाएगा,उनलोगों का यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।धरना
प्रदर्शन उपरांत मांगों के समर्थन में एक मांग पत्र जिला प्रबंधक को उनके
कार्यालय में सौंपा गया।
एसएफसी के मजदूरों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रबंधक कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन
