पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानवाधिकार दिवस के अवसर
पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने
कहा कि बिहार सरकार न्याय के साथ विकास के मूल सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए
समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास और उत्थान हेतु पूरी तरह संकल्पित है।
उन्होंने
कहा कि सरकार का सर्वोपरि उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति
के अधिकारों की सुरक्षा करना तथा उन्हें सभी आवश्यक और मूलभूत सुविधाएँ
सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि
मानवाधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित,
सम्मानित और सशक्त महसूस करे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि इस अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि मिलकर
एक ऐसे स्वस्थ, समावेशी और सुदृढ़ समाज का निर्माण करेंगे, जहाँ प्रत्येक
नागरिक गौरवपूर्ण एवं सम्मानजनक जीवन जी सके।