नई
दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे
हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट का शिकार हो गए।
हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा।
एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर कमजोरी का रुख बना हुआ है।
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव
एआई
सेक्टर के शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली के कारण अमेरिकी बाजार में पिछले
सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक
कमजोरी के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स ऊपरी स्तर से 400 अंक की गिरावट के साथ
बंद हुआ।
इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 1.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ
पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 406.17 अंक यानी
1.72 प्रतिशत टूट कर 23,187.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि डाउ जॉन्स
फ्यूचर्स आज फिलहाल 164.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ
48,622.90 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
अमेरिकी
बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान गिरावट का रुख
बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,649.03 अंक के
स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.21 प्रतिशत टूट कर 8,068.62
अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स
इंडेक्स 108.12 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,186.49 अंक के
स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव
बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के नौ बाजार में से सात के सूचकांक गिरावट के
साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि दो सूचकांक मजबूती के साथ हरे
निशान में बने हुए हैं।
जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की तेजी के
साथ 8,702.56 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स
0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,257.81 के स्तर तक आ गया है।
