भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी दल दिल्ली में : पीयूष गोयल
नई
दिल्ली/जयपुर: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय
व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है। टैरिफ मुद्दों पर बातचीत के लिए
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर है।
अमेरिका के ट्रेड पर नवनियुक्त डिप्टी ट्रेड प्रतिनिधि एंबेसडर रिक
स्विट्जर इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं
उद्योग मंत्री ने यहां प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए यह बात कही। गोयल ने अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता को लेकर
उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में
बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि सभी समझौते के कई
अलग-अलग एंगल हैं, जिसमे कई डॉट्स जुड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने संकेत
दिया कि दक्षिण अमेरिकी देश चिली के साथ भी व्यापार समझौते के लिए बातचीत
भी जल्द ही पूरी हो जाएगी।
