नई
दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में दीपावली के मौके पर
परंपरागत रूप से होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग में आज लगातार मजबूती बनी रही।
कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली
के चक्कर में थोड़ी बिकवाली भी हुई। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों
सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। आज शाम 6 बजे से 7 बजे तक चली
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों की संपत्ति में भी करीब 3.39 लाख करोड़
रुपये का इजाफा हो गया। 1 घंटे के इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के बाद
सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत और निफ्टी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज
1 घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे
निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल, पब्लिक सेक्टर
एंटरप्राइज, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में जमकर
खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी का जोर बना
रहा, जिसके कारण बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ
बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के
कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक
मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी
हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार
के बाद बढ़ कर 448.10 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया जबकि पिछले कारोबारी
दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 444.71 लाख करोड़ रुपये
था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये का
मुनाफा हो गया।
आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई में 3,648
शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,036 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए,
जबकि 542 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 70 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव
के बंद हुए। एनएसई में आज 2,476 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से
2,106 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 370 शेयर नुकसान उठा कर लाल
निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर
बढ़त के साथ और 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50
शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई
का सेंसेक्स आज 634.69 अंक उछल कर 80,023.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार
की शुरुआत होते ही मुनाफा वसूली के दबाव की वजह से इस सूचकांक में एक बार
तेज गिरावट भी आई। बिकवाली के कारण ये सूचकांक गिर कर 79,655.55 अंक के
स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू करके बाजार की
गिरावट पर रोक लगा दी। मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 335.06 अंक की
मजबूती के साथ 79,724.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह
ही एनएसई के निफ्टी ने आज 97.40 अंक की मजबूती के साथ 24,302.75 अंक के
स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये
सूचकांक 162.90 अंक की तेजी के साथ 24,368.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस
तेजी के बाद मंदड़ियों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी, जिसकी वजह से थोड़ी
देर में ही ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 90 अंक टूट कर 24,280.20 अंक तक
पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारों ने जोर दिखाया, जिसके
कारण निफ्टी 99 अंक की मजबूती के साथ 24,304.35 के स्तर पर बंद हुआ।
मुहूर्त
ट्रेडिंग के दौरान हुए कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में
से महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.27 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.10 प्रतिशत, भारत
इलेक्ट्रॉनिक्स 1.32 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.34 प्रतिशत और आयशर मोटर्स
1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.15 प्रतिशत, ब्रिटानिया 0.59
प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.49 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.31 प्रतिशत और
ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की
सूची में शामिल हुए।