नई
दिल्ली: घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में तेजी
का रुख जारी है। पिछले दो दिनों में ही इस चमकीली धातु की कीमत में 9,100
रुपये प्रति किलोग्राम तक की उछाल दर्ज की गई है, जिसकी वजह से इस चमकीली
धातु के भाव नए शिखर पर पहुंच गए हैं। आज की इस तेजी के कारण देश के अलग
अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 2,00,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर
2,09,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली
में आज चांदी की कीमत फिसल कर 2,01,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर
पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में भी चांदी 2,00,900
रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी
2,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।
वहीं बेंगलुरु में
चांदी 2,01,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,01,000 प्रति
किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत
अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज 2,09,100 रुपये
के स्तर पर पहुंची हुई है।
कैपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट्स के
सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि चांदी के भाव में अभी और भी मजबूती आने की
संभावना बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 60 डॉलर प्रति
औंस के ऊपर पहुंच गई है।
आज भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये चमकीली धातु
62.81 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है। इंडस्ट्रियल डिमांड
बढ़ने के कारण इसकी कीमत में आने वाले दिनों में 70 डॉलर प्रति औंस तक भी
पहुंच सकती हैं। हालांकि छोटे निवेशकों को मौजूदा उतार चढ़ाव के दौर में
संभल कर अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए।

