BREAKING NEWS

logo

अंबिकापुर में व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास ,पुलिस में मामला दर्ज


अंबिकापुर/रायपुर,।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवा व्यापारी को साइबर ठगों ने आधे घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करने का आपराधिक प्रयास किया। ठग, व्यापारी को ब्लैकमेल कर उससे ठगी की कोशिश करते रहे। लेकिन व्यापारी उनके झांसे में नहीं आया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी ।अब पूरे मामले की शिकायत व्यापारी ने सरगुजा पुलिस से की है।सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि व्यापारी की शिकायत के बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध कॉल पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें और ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट तुरंत साइबर क्राइम शाखा को दें।

पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के केदारपुर इलाके में रहने वाले युवा व्यापारी शिवेश सिंह को व्हाट्सएप के जरिए एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि शिवेश के नंबर से कई लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं।कॉलर ने शिवेश से आधार नंबर और पैन कार्ड की जानकारी मांगी। शिवेश ने कॉल पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की और कॉल काट दी। कार्रवाई का डर दिखाते हुए ठग ने व्यापारी को एक कमरे में बंद होने के निर्देश दिए। शिवेश ने जागरूकता और समझदारी का परिचय देते हुए साइबर ठगों के झांसे में नहीं आया और इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि इस तरह के साइबर ठग पीड़ित को मानसिक दबाव में डालकर उनकी गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने लोगों को इस प्रकार के कॉल से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।