BREAKING NEWS

logo

मकई के खेत में मिला युवती का शव


अररिया नगर थाना क्षेत्र के बांसवाड़ी गांव में मकई के खेत में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बांसवाड़ी गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी 18 वर्षीया रेहाना पिता मो. अबुबकर के रूप में की गई है।

शव आज शाम करीबन साढ़े चार बजे मकई के खेत में मिला। रेहाना सुबह से ही घर से गायब थी। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। जिसके बाद शाम को मकई के खेत में युवती के शव को स्थानीय लोगों ने देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।

पोस्टमार्टम के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।मृतका के परिजनों ने गला मरोड़कर युवती की हत्या कर देने का आरोप लगाया है।वही इस मामले में अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम और एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।