गाजियाबाद, बुलंदशहर और वह बागपत के दो बदमाश नगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है । इनमे एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। उनके कब्जे से से छोटा सिलेण्डर , एक ऑक्सीजन सिलेण्डर , लाल मिर्ज पाउडर , माचिस , पाईप , धारदार हथियार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ये दोनों शातिर लुटेरे हैं और बैंकों के एटीएम काटकर नगदी लूट लेते हैं
शुक्रवार की रात्रि में थाना विजयनगर पुलिस ने माधौपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किन्तु नही रूके । मोटर साइकिल सावर व्यक्ति युवकों ने मोटर साइकिल को बांयी ओर मोडकर आर्मीग्राउण्ड की तरफ भागने लगे ।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनो एनसीआर क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी कर एटीएम मशीन को गैस सिलेण्डर का प्रयोग करके उसे काटकर उससे पैसे निकाल लेते है । तथा आपस में बांट लेते है । आज भी दोनों किसी घटना की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया ।
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जिसका पीछा पुलिस द्वारा किया तथा मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति आर्मीग्राउण्ड में अनियन्त्रित होकर गिर गये । जिनको पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसर्मपण के लिए कहा गया तो पुलिस पार्टी को अपने पास आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाब में बदमाश पर फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा मौके से पकड लिया गया। घायल बदमाश कबीर पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला पठान कोट थाना बडौता जिला बागपत है।
जबकि दूसरा बदमाश सचिन चौधरी निवासी राजपाल का मकान मोपटी राजनगर एक्सटेंसन जिला गाजियाबाद मूल पता गांव अजनारा थाना सिकारपुर जिला बुलन्दशहर है। घायल अभियुक्त कबीर पुत्र नवाब को उपचार हेतु जिला एमएमजी गाजियाबाद होस्पिटल में भर्ती कराया गया ।