वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिगरा स्थित एक
अपार्टमेंट में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी से हड़कंप मच गया।यह फ्लैट
एक राजनीतिक दल से जुड़ी महिला के नाम पर है। सिगरा थाना के प्रभारी
निरीक्षक मनोज मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि बीती रात सिगरा
और महमूरगंज में दो स्थानों पर पुलिस टीम ने छापेमारी करके स्पा सेंटर की
आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी को पकड़ा है।
सिगरा पर जिस फ्लैट में स्पा
सेंटर चल रहा था, वह एक राजनीतिक दल से जुड़ी महिला के नाम पर है। पूजा और
निशा नाम की महिलाओं ने यह फ्लैट उनसे किराए पर ले रखा था। पूजा, निशा समेत
पकड़े गए युवक और युवतियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पकड़ी
गईं युवतियों में ज्यादातर कम उम्र की लड़कियां शामिल हैं।

