BREAKING NEWS

logo

मुठभेड़ में फरार गौकश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल — पुलिस की टीमें पकड़े गए गौकश अभियुक्त के साथी की तलाश में जुटी


उन्नाव। जनपद में सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ कर शातिर गौकश को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से गौकश घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार गौकश का एक साथी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद में गौवंशों की तस्करी के मामले में पुलिस की टीमें लगातार ​प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में सोमवार की भोर में क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली थाना पुलिस को फरार चल रहे गौकश की साथी के साथ भागने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घेराबंदी की। इस बीच पीडी नगर के पीछे दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रूकने के लिए बोला गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ एक बदमाश को पकड़ लिया।

एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश फरार गौकश महताब आलम कुरैशी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी इखलाक नगर है। गौकश पैर में गोली लगने से घायल है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ताी करवाया गया है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया है​ जिसकी तलाश कराई जा रही है। गिरफ्तार गौकश अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए हैं।