जोधपुर: शहर के भट्टी की बावड़ी कृष्ण विहार में रहने वाले एक
युवक को शातिरों ने कंपनी में निवेश के नाम पर 16 लाख 35 हजार 540 रूपए की
ठगी कर ली। उसे कंपनी की तरफ से हर पांच दिन में प्रोफिट का प्रलोभन दिया
गया। उससे अगस्त से लेकर अक्टूबर तक के बीच में यह राशि हड़प की गई।
आखिरकार दस लाख और मांगे मगर रूपए डालने से मना कर करने रकम को हड़प कर
लिया। घटना को लेकर पीडि़त ने अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट
दी है।
कंपनी में निवेश के नाम पर युवक से 16.35 लाख की ठगी : हर पांच दिन में प्रोफिट देने का दिया झांसा
पीडि़त के
अनुसार उसको बताया गया कि कंपनी में पांच टे्रडिंग पूर्ण करने पर यह
प्रोफिट मिलेगा, मगर प्रोफिट का 25 प्रतिशत हिस्सा पहले कं पनी में भेजना
पड़ेगा। पीडि़त सौरभ ने उनके कहने पर 1 अगस्त को पहली बार 28 हजार रूपए
इंवेस्ट किए। उसे प्रोफिट मोबाइल पर नजर आता था। पांच दिन बाद प्रोफिट
दिखाई देने पर कहा गया कि पांच टे्रडिंग पूर्ण करने पर उसके खाते में रूपए आ
जाएंगे। इस तरह शातिर ने 4 अक्टूबर तक उससे खातों में 16 लाख 35 हजार 540
रूपए जमा करवा लिए।
बाद में जब सौरभ ने रूपयों की मांग की तो कहा गया कि
सर्वर डाउन चल रहा और फिर कहा कि कंपनी में उसको 100 अंक पूर्ण करने है और
दो अंक कम है। सौ अंक पूर्ण के लिए उसे दस लाख रूपए जमा करवाने होंगे। तब
उसे पूर्ण प्रोफिट कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। सौरभ ने जब रूपए देने से
इंकार किया तो उन्होंने एप को बंद कर दिया। इस प्रकार उससे अगस्त से
अक्टूबर के बीच 13 बार में ट्रांजेक्शन के तौर पर उक्त रकम हड़प कर ली।
पीडि़त ने यूपीआई, एनईएफटी एवं आरटीजीएस के माध्यम से रूपए भेजे थे।
