बरेली: थाना हाफिजगंज क्षेत्र के सेंथल कस्बे में 22 वर्षीय
युवक मुकेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते
युवक की जान गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया है। आरोपियों ने ईंट भट्टे पर साथ रहते हुए वारदात की साजिश रची
और मौके का इंतजार करते रहे।
पूछताछ में शानू
ने बताया कि करीब चार महीने पहले उसका निकाह नगमा से हुआ था। शादी के बाद
दोनों महाराजगंज में भट्टे पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उसे पता लगा कि
नगमा लगातार मुकेश से फोन पर बात करती है। 4 दिसंबर की रात वह अचानक घर
लौटा तो पत्नी को मुकेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बौखला गया। दोनों ने
मिलकर मुकेश को बहाने से बाहर बुलाया और सेंथल में खेतों की ओर ले जाकर
उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुकेश का मोबाइल तोड़कर नदी में फेंक दिया।
प्रेम प्रसंग में मुकेश की हुई थी हत्या, आराेपित पति-पत्नी गिरफ्तार
घटना 5 दिसंबर की है। सेंथल निवासी
राजेन्द्र ने अपने भाई मुकेश का शव सरफराज के गेहूं के खेत में पड़ा देखा
था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर छानबीन
शुरू कर दी। कई बिंदुओं पर जांच के दौरान पुलिस को मुकेश और आरोपित नगमा के
बीच रिश्तों की जानकारी मिली। इसके बाद शानू और उसकी पत्नी नगमा पुलिस के
रडार पर आ गए।
मंगलवार सुबह पुलिस टीम ने जादौपुर फाटक के पास
घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए शानू अली और उसकी पत्नी नगमा,
दोनों टांडा सादात थाना नवाबगंज के रहने वाले हैं।
