BREAKING NEWS

logo

ठियोग में ढाबे से चरस बरामद, एक गिरफ्तार




शिमला। शिमला से सटे ठियोग इलाके में ड्रग तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। विशेष शाखा पुलिस ने ठियोग थाना क्षेत्र के अंतर्गत लफूघाटी में गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग तस्करी के एक मामले का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नेशनल हाइवे-पांच पर कटोग मोड़ स्थित एक ढाबे (भोजनालय) से 440.310 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में नेपाली मूल के रामु बहादुर को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि ढाबे में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इस पर विशेष शाखा की टीम ने कटोग मोड़ पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान रामु बहादुर के पास से 440.310 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी वर्तमान में ठियोग के मतियाना निवासी सुनील कुमार के मकान में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है और उसके संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठियोग थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से चरस की सप्लाई और इसके स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि एक दिन पहले ठियोग पुलिस ने 74 ग्राम चिट्टे के साथ उतराखण्ड के बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है।