शिकायत
के अनुसार माता महेश्वरी का मंदिर शरी में स्थित है। नवरात्रों के दौरान
परंपरा के अनुसार माता की मूर्ति को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर से
बाहर देवरा में रखा जाता है। इस वर्ष माता की मूर्ति 22 सितंबर 2025 से 1
अक्टूबर 2025 तक देवरा में रखी गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में
श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और चढ़ावे के रूप में नकद राशि भेंट की।
ठियोग पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 316(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग पुलिस थाना में
माता महेश्वरी मंदिर के चढ़ावे की रकम गबन किए जाने का मामला दर्ज किया गया
है। यह शिकायत ठियोग के मतियाना निवासी पूर्ण चंद ने दर्ज करवाई है।
आरोप है कि भंडारी
कृष्ण लाल निवासी ठियोग ने यह नकद राशि अब तक मंदिर के बैंक खाते में जमा
नहीं करवाई। इस पर संदेह होने के बाद शिकायतकर्ता ने मामले की सूचना पुलिस
को दी।

