शिमला। शिमला पुलिस ने पंजाब के मोहाली निवासी दो सगे भाइयों
को 12. 280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीती
देर रात शिमला के शोघी क्षेत्र में लगाए गए एक नाके के दौरान ये कार्रवाई
की। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी मोटरसाइकिल पर चिट्टा लेकर शिमला की
ओर आ रहे थे। पुलिस ने गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान रोका और उनके पास से
नशीली पदार्थ की बरामदगी की।
पुलिस के अनुसार शिमला पुलिस ने शोघी
के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एनएच-05 पर गश्त और यातायात जांच अभियान
चलाया था। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल (पीबी65एबी-7156) को रुकवाया जो
शिमला की ओर आ रही थी। मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे। जब पुलिस ने
उनकी जांच की तो उनके पास से 12.280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
आरोपी सगे भाई, मोहाली के निवासी
गिरफ्तार
किए गए आरोपियों की पहचान मोहाली जिले के निवासी दविंदर सिंह (28 वर्ष) और
मंदीप सिंह (34 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को
हिरासत में लेकर उनके खिलाफ बालूगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला
दर्ज किया है।
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने शनिवार
को बताया कि दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इस
प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि
वे नशे के कारोबार के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें
ताकि इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
बता दें कि शिमला
पुलिस नशे के खिलाफ पूरी तरह से सख्त है और इलाके में अवैध नशे की तस्करी
को रोकने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। पुलिस नशे के नेटवर्क को पूरी तरह
से तोड़ने की कवायद में जुटी है। अप्पर शिमला में नशा तस्करी के कई बड़े
गिरोहों को पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है। इनमें शाही महात्मा गैंग भी शामिल
है। इस गैंग के सरगना सहित तीन दर्जन से अधिक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में
हैं।