फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार की देर रात हुई
पुलिस और ट्रांसफार्मर गिरोह के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से
ट्रांसफार्मर गिरोह का एक सदस्य घायल हो गया । जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया । उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए ।
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से ट्रांसफार्मर गिरोह का सदस्य घायल
क्षेत्राधिकारी
मोहम्मदाबाद अजय कुमार वर्मा ने बताया कि मोहम्मदाबाद और नवाबगंज क्षेत्र
में ट्रांसफार्मर के तेल और ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं आए दिन घट रही थी
।जिसके लिए एसओजी टीम और थाना मोहम्मदाबाद पुलिस सक्रिय थी। मंगलवार को
देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर चोर गिरोह थाना क्षेत्र के
गांव नहरिया के पास बैठा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम जब मौके
पर पहुंची तो गिरोह ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।
बचाव में
पुलिस ने भी गोलियां दागी । गोली एक ट्रांसफार्मर गिरोह के सदस्य केपैर
में लग गई ,जो घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने
अपना नाम शनि सिंह पुत्र सुखनिदान ग्राम बासमई थाना नवाबगंज बताया है।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार वर्मा का कहना है कि मौके का फायदा उठाकर तीन
बदमाश फरार हो गए ।घायल सनी सिंह को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।
फरार हुए ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के सदस्यों की
गिरफ्तारी हेतु छापा मार अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि
गिरफ्तार शनि सिंह के पास से एक 315 बोर तमंचा और कारतूस तथा कई पीपा
ट्रांसफार्मर का तेल और एक कर बरामद हुई है। उसने ट्रांसफार्मर चोरी का
जुुुर्म स्वीकार किया है।
