अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली
क्षेत्र अंतर्गत हारीमऊ गांव के पास निर्माणाधीन श्मशान गृह के पास सड़क के
किनारे चेहरा कुचला हुआ एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव
को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
निर्माणाधीन श्मशान गृह के पास मिला युवक का शव, ईंट से चेहरा कुचला
हारीमऊ में निर्माणाधीन शमशान
गृह से करीब 100 मीटर दूर सड़क के किनारे युवक की लाश मिलने से इलाके में
हड़कंप मच गया है। युवक का चेहरा बेरहमी से कुचला हुआ था, जिससे उसकी
पहचान नहीं हो पा रही थी। युवक की लाश के ऊपर साइकिल भी फेंकी गई थी।
उधर,
श्मशान गृह के अंदर ईंट और लकड़ी के डंडे में खून लगा मिला। जिससे यह
प्रतीत होता है कि युवक को श्मशान गृह के अंदर ही पहले डंडे से मारकर हत्या
की गई उसके बाद उसका चेहरा ईंट से कुचल कर पहचान खत्म करने का प्रयास किया
गया। इसके बाद युवक को घसीट कर शमशान गृह से 100 मीटर दूर सड़क के किनारे
फेंक दिया गया और उसी के ऊपर साइकिल भी फेंक दी गई।
कोतवाल
धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस
टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। मृतक की पहचान मक्खन सिंह (36)
पुत्र पृथ्वी पाल सिंह निवासी गूंगेमऊ थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी के रूप में
हुई है।
घर वालों को सूचित कर दिया गया है वह लोग पहुंच गए हैं। घटना
संदिग्ध प्रतीत हो रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस प्रत्येक
पहलुओं पर जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
