नवादा।नवादा में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने
अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित रजौली चेकपोस्ट पर सोमवार को एक बस की तलाशी के
दौरान एक महिला तस्कर को विदेशी शराब व बीयर के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्पाद
टीम को महिला तस्कर गिरोह द्वारा बस से शरब की तस्करी किये जाने की सूचना
मिली थी। सूचना पर अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा ने हर बस की सख्ती
से तलाशी लेने का निर्देश दिया। इसी आलोक में जांच टीम ने झारखंड से आ रही
श्री सियाराम रथ नामक बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 27 बी 4615 थाद्ध
उसे जांच के लिए चेकपोस्ट पर रोका। सघन तलाशी के दौरान एक महिला को शराब की
बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार महिला तस्कर शराब की
खेप लेकर कोडरमा से बिहारशरीफ जा रही थी। गिरफ्तार महिला रुबी खातून नालंदा
जिले के बिहारशरीफ थाने के छज्जू मोहल्ले के मोहम्मद इरफान की पत्नी बतायी
जाती है। उसके पास से कुल 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। जिसमें रॉयल
स्टैग व्हिस्की का 750 एमएल का 6 बोतल व गॉडफादर बीयर 500 एमएल का 24 बोतल
शामिल हैं।
इसकी कुल मात्रा 16.5 लीटर आंकी गयी। पूछताछ में महिला
ने बताया कि वह कोडरमा से शराब लेकर बिहारशरीफ जा रही थी। बता दें स्थानीय
पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा
है ।