शिमला: शिमला जिले के चौपाल थाना क्षेत्र में एक महिला को
फेसबुक और मेसेंजर पर आपत्तिजनक संदेश और तस्वीरें भेजने के आरोप में एक
युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला अदालत से आए शिकायत पत्र के
आधार पर दर्ज हुआ है।
शिमला: शिमला जिले के चौपाल थाना क्षेत्र में एक महिला को
फेसबुक और मेसेंजर पर आपत्तिजनक संदेश और तस्वीरें भेजने के आरोप में एक
युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला अदालत से आए शिकायत पत्र के
आधार पर दर्ज हुआ है।शिकायतकर्ता महिला विवाहिता है और ठियोग में
रह रही है। उसका मायका चौपाल में है। महिला ने आरोप लगाया है कि चौपाल
निवासी आरोपी मनीष शर्मा लंबे समय से उनका पीछा कर रहा था और उन्हें फेसबुक
व मैसेंजर के माध्यम से लगातार आपत्तिजनक मैसेज और फोटो भेज रहा था।महिला
ने यह भी बताया कि आरोपी की हरकतों से वह मानसिक तनाव में थीं और अपनी
सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गई थीं। अदालत ने शिकायत मिलने के बाद मामले को
पुलिस को भेजा। इसके आधार पर पुलिस ने तुरंत बीएनएस की धारा 78 के तहत
पुलिस स्टेशन चौपाल में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस
मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी
ने बुधवार को बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भेजे गए संदेशों और तस्वीरों
के तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई
अमल में लाई जा रही है।