धुरंधर की आंधी में फीकी पड़ी कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं 2
बॉक्स
ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की 'धुरंधर' तूफान बनकर छाई हुई है। फिल्म की
रिलीज के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
दमदार एक्शन, मजबूत कहानी और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने मिलकर
'धुरंधर' को साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की कतार में खड़ा कर दिया है।
इसी बीच 12 दिसंबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं
2' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन रणवीर की फिल्म के आगे उसकी रफ्तार
बेहद धीमी नजर आई।
बॉक्स
ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 'धुरंधर' ने रिलीज के आठवें दिन यानी पहले
शुक्रवार को 32 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की। इसके साथ ही भारत में फिल्म
का कुल कलेक्शन 239.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
महज एक हफ्ते में 200
करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी यह फिल्म अब तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर
बढ़ रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में और
उछाल देखने को मिल सकता है।
