अभिनेता
गोविंदा के पूर्व सचिव शशि प्रभु का 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
शशि प्रभु को हृदय संबंधी समस्या थी। चार दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी,
लेकिन वे इस दुनिया को अलविदा कह गए। शशि प्रभु का अंतिम संस्कार बीती रात
को किया गया। इस दौरान गोविंदा बेहद भावुक नजर आए और अपने पुराने दोस्त को
विदाई देते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
सोशल मीडिया पर
गोविंदा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने करीबी दोस्त
और सचिव शशि प्रभु के अंतिम संस्कार के दौरान फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे
हैं। वीडियो में गोविंदा को शशि प्रभु के एक पारिवारिक सदस्य को गले लगाते
हुए भी देखा जा सकता है। शशि प्रभु का गोविंदा और उनके परिवार से बेहद गहरा
नाता था। न सिर्फ पेशेवर रूप से, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी वे गोविंदा के
परिवार का हिस्सा बन चुके थे। दोनों ने कई सालों तक साथ काम किया और उनका
यह रिश्ता दोस्ती से भी बढ़कर था।
गोविंदा के वर्तमान सचिव शशि
सिन्हा ने बताया कि अंतिम संस्कार में गोविंदा के करीबी दोस्त और शुभचिंतक
शामिल हुए। इस दुखद घड़ी में फैंस ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। सोशल
मीडिया पर गोविंदा और शशि प्रभु की पुरानी तस्वीरें और यादें शेयर करते हुए
प्रशंसकों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। कई लोगों ने याद किया कि कैसे शशि
प्रभु गोविंदा की सफलता में हमेशा उनके साथ खड़े रहे और हर मुश्किल समय
में उनका समर्थन किया