अगस्त्य
नंदा अपनी नई फिल्म 'इक्कीस' में एक दमदार और परिपक्व भूमिका निभाने के
लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रैक 'बन के दिखा इक्कीस'
रिलीज कर दिया है। इमैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से अक्षय
कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जिसके चलते
दर्शकों में इस प्रोजेक्ट को लेकर अतिरिक्त उत्सुकता देखने को मिल रही है।
मेकर्स
ने फिल्म का नया ट्रैक 'बन के दिखा इक्कीस' रिलीज कर दिया है। इस गाने में
अगस्त्य नंदा के साथ जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी दिखाई देते हैं। अमेरिकन
सिंगर जैस्मीन सैंडलस ने अपनी दमदार और रफ्तार भरी आवाज से इस गाने में
बेहतरीन ऊर्जा भर दी है।
इसके प्रेरणादायी बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे
हैं, जो गाने को और ताकतवर बनाते हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी
'इक्कीस' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म
एक्शन, इमोशन और शानदार प्रदर्शन का अनोखा मिश्रण पेश करने का वादा करती
है।

