'द
साबरमती रिपोर्ट' के दमदार टीज़र ने देश को चौका दिया है, क्योंकि इसकी
कहानी भारत के इतिहास के एक दुखद घटना पर रोशनी डालती है। टीजर ने दर्शकों
को इस कहानी के बारे में और जानने के लिए उत्सुक कर दिया है और इस घटना के
बारे में कई सवाल भी खड़े किए हैं। ऐसे में, इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए
अब मेकर्स ने विक्रांत मैसी का एक इंटेंस नया पोस्टर जारी किया है।
द
साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी का एक
नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में वह कूड़ेदान के पास बैठे हुए बहुत ही
गंभीर नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने एक दमदार कैप्शन भी लिखा
है।
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक
डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट'
में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज
सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल
मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज
किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।