BREAKING NEWS

logo

हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगी ये कांच की चूड़ियां


सुंदर दिखना हर महिला को पसंद होता है। इसलिए जब भी कहीं जाना होता है, तो हम आउटफिट से लेकर ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइंस को ट्राई करते हैं, ताकि हम खूबसूरत लगे। ऐसे में हाथों को खूबसूरत दिखाना भी तो जरूरी है। इसके लिए आप कांच की अलग-अलग डिजाइन और कलर वाली चूड़ियों को पहनें।


पिंक वेलवेट कांच की चूड़ियां  वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियों को आप कांच के कंगन के साथ मैच करके स्टाइल करें। आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके पर्पल कलर वाली कांच की चूड़ियों को वियर कर सकती हैं। इस तरह की कांच वाली चूड़ियों में आपको हल्का वर्क भी मिल जाएगा। इससे ये आप किसी फंक्शन में भी जाकर वियर कर सकती हैं।


अगर ज्यादा वर्क वाली चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आप प्लेन लाल रंग की कांच की चूड़ियां वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां हाथों में पहनने के बाद अच्छी लगती है।


आप कुछ अलग वियर करने के लिए हाथों में मल्टी कलर वाली कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं।


हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ऑरेंज कलर वाली कांच की चूड़ियां वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां आपके डार्क कलर आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी।जिसे आप जरूर वियर करें।


हरे रंग की प्लेन कांच चूड़ियां आप हैवी वर्क आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। आप हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कांच की पिंक चूड़ियों को वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इस तरह की चूड़ियों को आप बिना कंगन के भी वियर कर सकती हैं।