BREAKING NEWS

logo

वेल्‍वेट के लहंगे के ल‍िए कुछ यून‍िक स्टाइल की चोली ड‍िजाइंस


वेलवेट चोली लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस:

आप वेल्‍वेट के लहंगे के ल‍िए कई तरह के ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। आपको कुछ यून‍िक ड‍िजाइंसअपने पुराने लहंगे के साथ नए स्टाइल की चोली पेयर करके उसे फिर से पहन सकती हैं।आप अपनी शादी का लहंगा दोबारा से पहन सकती हैं।


डार्क ग्रीन वेलवेट लहंगा और ब्लैक चोली का कॉम्बिनेशन बहुत बोल्ड लुक दे रहा है। चोली का स्वीटहार्ट नेक डिजाइन और सेंटर में क्रॉस-ओवर कट, बढ़े हुए वजन को छिपाकर आपको स्लिम लुक देने का काम करेंगे। स्लीव्स पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और रफल्ड बॉर्डर इसे ट्रेंडी बनाता है। अगर आपका लहंगा ब्राइट कलर का है, तो ब्लैक एम्ब्रॉयडरी वाली ये चोली परफेक्‍ट रहेगी।


फुल स्‍वील्‍स वाली चोली उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिन्हें स्लीव्स छोटी होने की समस्या आती है। हाई-नेक और अल्‍ट्रा हैवी वर्क आपके पूरे लुक को तुरंंत रॉयल टच देने का काम करेंगे। चोली की बॉर्डर पर दिया गया राउंड स्कैलप्ड डिजाइन इसे एक्स्ट्रा ग्रेस दे रहे हैं।


पुराने वेलवेट लहंगे को रॉयल लुक देगा। फुल वेलवेट बॉडी वाली ये चोली न केवल आपको कम्फर्ट देगी, बल्कि इसका डीप वी-नेक और पर्ल (मोती) की डिटेलिंग इसे क्लासी बनाती है। पफ्ड ऑर्गेंजा स्लीव्स और नीचे लटकते मोती इसे मॉडर्न टच दे रही है। अगर आपका लहंगा मरून या डार्क कलर का है, तो ये चोली एकदम परफेक्ट मैच होगी।


किसी भी पार्टी या रिसेप्शन के लिए परफेक्‍ट लग रहा है। डार्क ग्रीन लहंगे को क्रॉप्‍ड चोली के साथ पेयर क‍िया गया है।चोली का डिजाइन बहुत ही यूनिक है। इसमें डीप स्‍वीटहार्ट नेकलाइन के साथ फ्रंट में क्रॉस ओवर स्टाइल दिया गया है। इससे आपका लुक भी स्‍ल‍िम लगेगा। 


प्लेन वेल्वेट लहंगे को पूरी तरह से बीड्स और सीक्‍वेंस वर्क वाली डीप-नेक चोली के साथ पेयर किया गया है। अगर आप स्‍लीवलेस ऑप्‍शन देख रही हैं, तो ये ड‍िजाइन आपके लहंगे के ल‍िए एकदम परफेक्‍ट रहेगा। ये कॉन्ट्रास्ट और हैवी-वर्क चोली डिजाइन आप क‍िसी संगीत या मेहंदी फंक्‍शन में पहन सकती हैं।