नई
दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमर शहीद करतार
सिंह सराभा को आज उनकी जयंती पर नमन किया है। भाजपा ने पुण्य स्मरण करते
हुए एक्स हैंडल पर लिखा है, ''मात्र 19 वर्ष की आयु में देश की स्वतंत्रता
के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद करतार सिंह सराभा जी की जयंती
पर कोटि-कोटि नमन।''
उल्लेखनीय है कि करतार सिंह सराभा का जन्म 24
मई 1896 को हुआ था। वो भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्त करने के लिए
अमेरिका में बनी गदर पार्टी के अध्यक्ष थे। भारत में एक बड़ी क्रांति की
योजना बनाने के आरोप में अंग्रेजों ने उन्हें अन्य कई लोगों के साथ 16
नवंबर, 1915 को फांसी पर चढ़ा दिया था।