नई
दिल्ली, । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार
को भारत मंडपम में 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में
‘दिल्ली पवेलियन’ का उद्घाटन किया। 14 से 27 नवंबर तक चलने वाला यह
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से प्रारंभ हो गया है और दिल्ली पवेलियन इस
वर्ष भी नवाचार, महिला-शक्ति और स्थानीय उद्यमिता की चमक को बखूबी
प्रदर्शित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने सभी आगंतुकों से दिल्ली
पवेलियन आने का आग्रह करते हुए कहा है कि परिश्रम, कौशल और संघर्ष से पहचान
बना रहीं हमारी मेहनतकश बहनों तथा स्थानीय उद्यमियों के उत्कृष्ट उत्पादों
और प्रतिभा को प्रोत्साहित करें।
इस व्यापार मेले की थीम 'एक भारत,
श्रेष्ठ भारत' पर आधारित है। मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन
द्वारा किया गया है। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और
बिहार सहयोगी राज्य हैं।
आईटीपीओ के मुताबिक भारत मंडपम के द्वारों
पर टिकट की बिक्री नहीं होगी। टिकट डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशन पर
उपलब्ध है। मेले का टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सारथी ऐप के
माध्यम से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और
दिव्यांगजन को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा।
व्यापार में वयस्कों के लिए
500 रुपया (कार्य दिवस, 14-18 नवंबर), जबकि 80 रुपया (सार्वजनिक कार्य
दिवस, 19-27 नवंबर, सप्ताहांत को छोड़ कर), 150 रुपया (सार्वजनिक
सप्ताहांत/छुट्टियों पर)। वहीं, बच्चों के लिए 200 रुपया (कार्यदिवस, 14-18
नवंबर), 40 रुपया (सार्वजनिक कार्यदिवस, 19-27 नवंबर, सप्ताहांत को छोड़
कर) और 60 रुपये (सार्वजनिक सप्ताहांत/छुट्टियों पर) है। इसमें प्रवेश के
लिए टिकट दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और आईटीपीओ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘दिल्ली पवेलियन’ का किया उद्घाटन
