BREAKING NEWS

logo

सोनीपत: कांग्रेस के मुकाबले में कोई नहीं,बाकी की लड़ाई नंबर दो की:कुलदीप शर्मा


सोनीपत गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व स्पीकर कुलदीप

शर्मा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के मुकाबले कोई नहीं खड़ा, बाकी की लड़ाई नंबर दो

की है। गन्नौर के गांवों व शहरी क्षेत्रों में तूफानी दौरे कर लोगों

से वोट की अपील की। शहर की नई अनाज मंडी में पहुंचने पर आढ़तियों ने कुलदीप शर्मा का

जोरदार स्वागत किया। आढ़तियों ने कुलदीप शर्मा की चुनाव में मदद करने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि अपने चुनाव में उन्हें जनता का अपार स्नेह मिला

है। गन्नौर शहर का बाजार, खादर क्षेत्र व ग्रामीण इलाके कांग्रेस के पक्ष में मतदान

करने का मन बनाए बैठे हैं। उन्होंने आढतियों का विशेष तौर पर आभार जताया। उन्होंने

कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है। उन्होंने गन्नौर के मतदाताओं से अपील

करी कि वे उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतों से जिता कर विधानसभा भेजें। जिसके बाद गन्नौर

को एक नया स्वरूप देने का काम करेंगे।