BREAKING NEWS

logo

एसएसबी के स्थापना दिवस पर बोले शाह, 2450 किमी खुली सीमा को लेकर चिंता नहीं



सिलीगुड़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सिलीगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। एसएसबी के स्थापना दिवस समारोह में शाह ने जवानों की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा, 'एसएसबी पिछले 61 वर्षों से देश की सेवा कर रही है। हमारे एसएसबी जवान देश की रक्षा करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि भारत से सटे नेपाल-भूटान की 2450 किमी लंबी खुली सीमा है। जवान वहां कड़ी नजर रखते हैं। उनकी निगरानी के कारण 2450 किलोमीटर की खुली सीमा की भारत को कोई चिंता नहीं है।

विस्तृत समाचार थोड़ी देर में....