BREAKING NEWS

logo

कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए आतंकी हाे सकते हैं हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े : डीआईजी




कुलगाम। दक्षिण कश्मीर रेंज के डीआईजी जाविद इकबाल मट्टू ने गुरुवार को बताया कि कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी संभवतः हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े हैं।

दक्षिण कश्मीर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) जाविद इकबाल मट्टू ने पत्रकारों काे बताया कि मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि दो सैनिक घायल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं और वह संभवतः हिज्ब-उल-मुजाहिदीन संगठन से जुड़े हैं, लेकिन सटीक विवरण ऑपरेशन समाप्त होने के बाद ही साझा किए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बेहीबाग इलाके के कद्देर में गुरुवार काे सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए हैं। खबर लिखे जाने तक मारे गए आतंकियाें की पहचान नहीं हाे सकी है।